IFS अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. भारतीय विदेश सेवा अधिकारी तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के पद पर कार्यरत हैं. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि निधि तिवारी की नई नियुक्ति की जानकारी सामने आई है. आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उन्हें स्थायी तौर पर निजी सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
निधि तिवारी 2014 बैच की IFS अधिकारी हैं. वह इससे पहले नवंबर 2022 से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव के रूप में काम कर रही थीं. इससे पहले वह विदेश मंत्रालय के डिसआर्मामेंट और इंटरनेशनल सिक्योरिटी अफेयर्स डिविज़न में अंडर सेक्रेटरी के पद पर काम कर चुकी हैं।अंग्रेज़ी अखबार द स्टेट्समैन के मुताबिक निधि उत्तर प्रदेश के वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली हैं. यह क्षेत्र प्रधानमंत्री मोदी की लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. यूपीएससी में सफल होने से पहले, उन्होंने वाराणसी में एडिश्नल कमिश्नर (वाणिज्य कर) के रूप में काम किया।


