पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग का भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया (प्रतीकात्मक फोटो)
श्रीनगर:
कश्मीर के उरी सैक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में जहां एक महिला की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गई. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सेना ने बिना कारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और मोर्टार और अन्य हथियार दागे. भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया. इससे पहले पाकिस्तान ने कश्मीर के बारामूला के रामपुर सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था.
यह भी पढ़ें
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि 12 जून को सुबह पाकिस्तान ने जिला बारामुला के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन किया. गौरतलब है कि पाकिस्तान पिछले कुछ हफ्तों से जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में नियंत्रण रेखा के पास बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तानी सैनिकों ने पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कठुआ जिलों में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ आगे की चौकियों और गांवों पर अकारण गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. (पीटीआई से भी इनपुट)
Source link