Thursday, April 25, 2024
HomeNationWoman professor fell in an attempt to climb in a moving train,...

Woman professor fell in an attempt to climb in a moving train, RPF jawan saved his life, see – VIDEO – चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में महिला प्रोफेसर गिरीं, आरपीएफ जवान ने बचाई जान, देखें – VIDEO

खास बातें

  1. पुरी-संभलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की रवानगी के दौरान हुई घटना
  2. पैर फिसलने के कारण गिर पड़ी थीं महिला प्राध्यापक निवेदिता
  3. आरपीएफ जवान सुब्रत कुमार महाराणा की मुस्तैदी से बची जान

नई दिल्ली:

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रेलवे स्टेशन पर आज एक महिला की आरपीएफ के एक जवान की मुस्तैदी से जान बच गई. महिला ने चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की और इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान ने दौड़कर महिला को खींचा और उसे ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया.    

भुवनेश्वर स्टेशन पर पुरी-संभलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की रवानगी के दौरान यह घटना हुई. भुवनेश्वर के आरडी महिला कालेज में प्राध्यापक निवेदिता साहू ने चलती हुई ट्रेन में दौड़कर चढ़ने का प्रयास किया. उनकी इस कोशिश के दौरान उनका पैर फिसला और वे गिर पड़ीं. इस बीच सामने से आ रहे आरपीएफ के जवान सुब्रत कुमार महाराणा की नजर निवेदिता पर पड़ी और उसने तेज दौड़कर उसे खींचा. इससे निवेदिता ट्रेन के नीचे आने से बच गई.    

टिप्पणियां

निवेदिता ने जीवन बचाने के लिए सुब्रत कुमार महाराणा के प्रति आभार जताया. यदि महाराणा ने त्वरित कोशिश न की होती तो महिला ट्रेन के नीचे आ सकती थी. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

(इनपुट भाषा से भी)




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS