“मुंबई: एक्ट्रेस ज़रीन खान ने सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में एंट्री करने से साफ इनकार कर दिया है। ज़रीन ने खुलासा किया कि उन्हें शो ऑफर भी हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।
ज़रीन ने बताया कि वह ‘बिग बॉस’ की बड़ी फैन हैं और शो देखती भी हैं, लेकिन घर के अंदर का माहौल उनके लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं शो खूब देखती हूं। शो ऑफर भी हुआ, लेकिन मना कर दिया। BB के घर में बहुत सारे लोगों के साथ रह भी नहीं पाऊंगी। दोस्त बनाने में समय लगता है। उल्टी बात और गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं होता।”अपनी बेबाकी के लिए जानी जाने वाली ज़रीन ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “हाथ उठ जाएगा, फिर मुझे बाहर ही फेंक देंगे।”
इसके अलावा, उन्होंने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का भी ज़िक्र किया। ज़रीन ने कहा, “मेरे ऊपर घर की जिम्मेदारियां हैं। इसलिए मैं कहीं और महीने तक रुकने के बारे सोच नहीं सकती।
“ज़रीन के इस बयान से साफ है कि ‘बिग बॉस’ का ड्रामा और टकराव भरा माहौल उनके मिजाज के अनुरूप नहीं है, और वह अपनी निजी व पारिवारिक प्राथमिकताओं को ज़्यादा महत्व देती हैं।