Published By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

फैशन की दुनिया से वैसे तो कम ही लोग डायरेक्ट जुड़े होते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है जो सुर्खियों में ऐसा छा जाता है कि सभी जगह उसकी चर्चा होने लगती है। साल 2018 में भी ऐसा ही एक मामला तब हुआ था जब एक चाइल्ड मॉडल का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। यह क्लिप कुछ ऐसी थी कि जिसने भी इसे देखा उसने अपना प्यार उस बच्चे पर लुटा दिया।
दरअसल, 2018 के अप्रैल में चीन के शंघाई में चिल्ड्रन्स फैशन शो आयोजित किया गया था। इस शो में कपड़ों के नए कलेक्शन को डिस्प्ले करने के लिए रैंप पर चाइल्ड मॉडल्स ने ही वॉक भी की थी। इनमें से एक zhang yao yang भी था, जिसकी उम्र उस समय महज 4 साल की थी।
शो के दौरान जब zhang की बारी आई और वह रैंप पर पहुंचा तो उसके सामने दो चाइल्ड मॉडल हाथ पकड़े आ रहे थे। वे गलत साइड पर आगे बढ़ रहे थे और जब zhang उनके पास पहुंचा तब भी उन्होंने अपने हाथ नहीं छोड़े, जिससे तीनों ही रैंप पर गिर गए।
जहां बड़े-बड़े मॉडल्स रैंप पर गिरने की स्थिति में घबरा जाते हैं वहीं इस नन्हे मॉडल ने तो इस तरह स्थिति संभाली की सभी उसके फैन हो गए। गिरने के बाद वह उठा और हंसते व शर्माते हुए रैंप वॉक को पूरा किया। उसका यही एटिट्यूड कैमरे में कैद कर लिया गया और बस देखते ही देखते इस बच्चे के दुनियाभर में फैन बन गए। इस घटना का यह विडियो ऐसा है कि दो साल बाद भी इसे लोग देखकर खुद को मुस्कुराने से रोक नहीं पाते।
Source link