
पीएसओ के अलावा एक चपरासी भी कोरोना संक्रमित बताया जा रहा है. (फाइल फोटो)
मोहन मरकाम (Mohan Markam) के सिविल लाइन स्थित बंगले को फिलहाल सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, पीएसओ के अलावा एक चपरासी भी कोरोना संक्रमित बताया जा रहा है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते सोमवार की देर रात कोविड-19 के 117 नए मरीजों की पहचान की गई थी. इस तरह 27 जुलाई को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 362 नए केस सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना मीडिया बुलेटिन के मुताबिक 27 जुलाई तक की स्थिति में कोरोना वायरस के छत्तीसगढ़ में अब तक 7980 मरीजों की पहचान की जा चुकी थी. इनमें से 2763 मरीजों का इलाज वर्तमान में प्रदेश के अलग अलग कोविड-19 अस्पतालों में चल रहा है.
6 अगस्त तक बंद रखने का निर्देश जारी किया था
वहीं, मंगलवार को खबर सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सूबे की भूपेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों के संचालन को 6 अगस्त तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है. सरकार के आदेश के मुताबिक, नवा रायपुर अटल नगर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों सहित रायपुर में स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन 6 अगस्त तक नहीं किया जाएगा. इस संबंध में सभी संबंधित कार्यालयों को आदेश जारी किया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले 22 से 28 जुलाई तक मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया था.