पीसीएस मुख्य परीक्षा अब तीन दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. जबकि 29 जुलाई को परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी. नोटिस में यह भी कहा गया है कि एडमिट कार्ड किसी भी अभ्यर्थी को भेजा नहीं जाएगा. इसे आयोग की वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा.

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की नोटिस.
छत्तीसगढ़ पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल
26 जुलाई 2021- लैंग्वेज (पहली पाली), दूसरी पाली में निबंध
27 जुलाई 2021- जनरल स्टडीज I (पहली पाली) , दूसरी पाली में जनरल स्टडीज II
28 जुलाई 2021- जनरल स्टडीज III (पहली पाली), दूसरी पाली में जनरल स्टडीज IV
29 जुलाई 2021- जनरल स्टडीज V (पहली पाली)
ये भी पढ़ें-
Sarkari Jobs: बीईसीआईएल में आठवीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए नौकरियां, इतनी मिलेगी सैलरी
Source link