ख्वाबों में नहीं, बल्कि हकीकत में चांद पर संग ले जाने के लिए एक शख्स गर्लफ्रेंड की तलाश कर रहा है. जापान के अरबपति युसाका मैजवा ने स्पेसएक्स रॉकेट के जरिए चांद पर जाने की योजना बनाई है.
44 साल के युसाका तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने ऑनलाइन फैशन रिटेल जोजो इन्क सॉफ्टबैंक ग्रुप को बेच दिया था. उनकी वेबसाइट के मुताबिक, युसाका 20 साल से अधिक उम्र की सिंगल लड़की को गर्लफ्रेंड के रूप में तलाश रहे हैं.
वेबसाइट पर उन्होंने लिखा है- जैसा कि अकेलापन और खालीपन धीरे-धीरे मेरे भीतर बढ़ रहा है, मैं एक चीज के बारे में सोचता हूं वो है- एक महिला को प्यार करना.
View this post on Instagram
युसाका ने कहा है कि गर्लफ्रेंड के रूप में उन्हें लाइफ पार्टनर की तलाश है. उन्होंने कहा है कि वे आउटर स्पेस से अपने प्यार और वर्ल्ड पीस (वैश्विक शांति) के लिए अपील करना चाहते हैं.
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के स्पेसएक्स रॉकेट के जरिए युसाका चांद पर जाने वाले पहले प्राइवेट पैसेंजर होंगे. वे 2022 में चांद पर जा सकते हैं. हाल ही में युसाका 27 साल की एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड अयमे गोरिकी से अलग हुए हैं. युसाका की नई गर्लफ्रेंड ढूंढने की उनकी एक्टिविटी को AbemaTV के एक कार्यक्रम में भी दिखाया जाएगा.
टीवी पर आने वाले शो का नाम फुल मून लवर्स होगा. वहीं, युसाका की गर्लफ्रेंड के लिए अप्लाई करने वाली लड़कियों की रुचि स्पेस में होनी चाहिए. साथ ही उन्हें चांद पर जाने के लिए तैयारियों में भी हिस्सा लेना होगा. लड़की के विचार वैश्विक शांति के पक्ष में होने चाहिए.
युसाका की गर्लफ्रेंड के लिए 17 जनवरी तक लड़कियां आवेदन कर सकती हैं. मार्च के आखिर तक वे गर्लफ्रेंड का नाम फाइनल करेंगे. बता दें कि युसाका ने तब भी दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थी, जब उन्होंने अपने ट्विटर फॉलोअर्स को 63 करोड़ रुपये देने का फैसला किया था. जापान में बेसिक इनकम आइडिया पर डिबेट करने के लिए उन्होंने फॉलोअर्स को पैसे देने का ऐलान किया था.