भोपाल। मध्यप्रदेश की नौकरशाही IAS अफसरों के तबादले का बेसब्री से इंतजार कर रही है। कुछ जिलों के कलेक्टर सहित उच्च स्तर पर व्यापक फेरबदल की तैयारी है। इस बीच पुलिस महकमे में तबादलों की झड़ी लगी है। सरकार ने मंगलवार को दो ASP के साथ 25 DSP स्तर के अफसरों का ट्रांसफर किया। इससे पहले भी दो दर्जन SPS अफसर बदले गए थे। इनके अलावा TI से लेकर इंस्पेक्टर लेवल के अफसर भी आज बदले गए।
देखें लिस्ट-