Monday, February 10, 2025
HomestatesMadhya Pradeshइंदौर में आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मंडल की तीन दिन बैठक आज...

इंदौर में आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मंडल की तीन दिन बैठक आज से

इंदौर। RSS Meeting in Indore राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मंडल की तीन दिनी बैठक गुरुवार से इंदौर में अलग-अलग स्थानों पर होगी। इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा 300 से ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में बीते वर्ष की गतिविधियों की समीक्षा के अलावा नए साल में संघ की रणनीति पर चर्चा होगी। सीएए कानून को लेकर देश में बन रहे माहौल पर मंथन और इस कानून को लेकर फैल रही भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए भी बैठक में कार्ययोजना बन सकती है।

बैठक में संघ प्रमुख भागवत के साथ भैयाजी जोशी समेत प्रांत प्रचारक, कार्यवाहक संघ चालक और अखिल भारतीय कार्यकारिणी के 300 से ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक तीन दिन इंदौर में होगी, जबकि भागवत पांच दिन शहर में रुकेंगे और कुछ कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। भागवत संघ के वरिष्ठ सदस्यों से व्यक्तिगत चर्चा भी करेंगे। स्थानीय स्तर पर संघ के पदाधिकारियों ने बैठकों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। रिंग रोड के एक मैरिज गार्डन के अलावा अन्य स्थानों पर भी बैठक रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k