भोपाल, ब्यूरो। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नेता हैं इसका मतलब यह नहीं कि आप पर कार्रवाई नहीं होगी, पुलिस अपना काम करेगी, कानून अपना काम करेगा। सरकार पुलिस के मामलों पर कोई हस्तक्षेप नहीं करती। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक व कांग्रेस नेता उमंग सिंघार के मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बात रखी है। इंदौर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शिवराज ने कहा कि मैं किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं करता। कानून अपना काम करता है। न हम किसी को बचाएंगे और न हम किसी को फंसाएंगे, लेकिन जो कानून है, उसी के अनुसार कार्रवाई होगी। अगर किसी ने शिकायत की है तो उसकी जांच करके आवश्यक कार्यवाई करना पुलिस का कर्तव्य है। शिवराज ने कहा कि किसी ने कहा कि यह सब भारतीय जनता पार्टी कर रही है। यह मुझे आश्चर्य लगा। हम नेता हैं तो हमारे खिलाफ कुछ नहीं हो सकता, कोई कुछ नहीं कर सकता है, ऐसा होना चाहिए क्या…?