Sunday, November 3, 2024
HomestatesUttar Pradeshकश्मीर: सीमा पर तेजी से बनाए जा रहे बंकर, राजौरी में 1838...

कश्मीर: सीमा पर तेजी से बनाए जा रहे बंकर, राजौरी में 1838 बनकर तैयार – 1838 bunkers constructed along loc in rajouri nowshera

  • सीमा से सटे गांवों में तेजी से बनाए जा रहे हैं कंक्रीट के बंकर
  • राजौरी में 1892 और नौशेरा में 1116 कंक्रीट के बंकर बनने हैं

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से बढ़ती तल्खी के बीच भारत ने कश्मीर में नागरिकों की सुरक्षा और युद्ध जैसे हालातों से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से सटे कई गांवों में कंक्रीट के बंकर बनाए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक नियंत्रण रेखा के नजदीक अब तक 1838 बंकर बन कर तैयार हैं. जो 1838 बंकर बनकर तैयार हुए हैं उनमें से 1152 राजौरी डिवीजन में, जबकि 686 नौशेरा डिवीजन में बनाए गए हैं.

राजौरी के जिला विकास आयुक्त, मोहम्मद नजीर शेख की अध्यक्षता में हुई एक समीक्षा बैठक में यह जानकारी सामने आई है. बता दें कि नजीर शेख के साथ अन्य अधिकारी बंकर निर्माण को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.

राजौरी में बन रहे हैं कई बंकर

ग्रामीण विकास विभाग (आरडीडी) द्वारा नियंत्रण रेखा के नजदीक जिन बंकरों का निर्माण करवाया जा रहा उस पर चर्चा के दौरान बैठक में बताया गया कि कुल 1892 बंकरों का निर्माण होना है. जिसमें 1745 व्यक्तिगत और 147 सामुदायिक बंकरों को शामिल किया गया था.

बैठक में बंकर निर्माण की मौजूदा स्थिति पर बात हुई तब बताया गया कि 306 बंकर फाउंडेशन लेवल पर हैं, 216 सुपरस्ट्रक्चर लेवल पर, 220 बंकरों में स्लैब स्तर पर काम चल रहा है. जबकि 1066 बंकरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बैठक में यह बात भी बताई गई कि 84 बंकरों पर काम शुरू ही नहीं किया जा सका. जिन 84 बंकरों पर काम शुरू नहीं हुआ उसकी वजह वन विभाग से मंजूरी न मिल पाना बताया गया है.

पीडब्ल्यूडी भी बनवा रहा है बंकर

राजौरी डिवीजन में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा बनावए जा रहे बंकरों के बारे में चर्चा के दौरान अधिकारी ने बताया कि कुल 133 बंकर बनाए जाने हैं. जिसमें से 61 बंकर व्यक्तिगत और 72 सामुदायिक बंकर हैं. इनमें से 86 बंकरों का निर्माण हो चुका है. बन चुके बंकरों में 38 व्यक्तिगत और 48 सामुदायिक बंकर हैं.

नौशेरा में बन रहे हैं 1116 बंकर

नौशेरा डिवीजन में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनावए जा रहे बंकरों के बारे में चर्चा के दौरान अधिकारी ने बैठक में बताया कि वहां कुल 1116 बंकर बनने हैं. जिसमें से 1000 व्यक्तिगत और 116 सामुदायिक बंकर हैं. अधिकारी ने आगे बताया कि 686 बंकर बन कर तैयार हो चुके हैं. जिसमें से 638 व्यक्तिगत और 48 सामुदायिक बंकर हैं.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100