Friday, October 4, 2024
HomeNationनये साल में केन्‍द्र की दोहरी मार, रेल किराये के बाद गैस...

नये साल में केन्‍द्र की दोहरी मार, रेल किराये के बाद गैस सिलेण्‍डर के दाम भी बढ़ाये

Image result for gas"

नई दिल्ली. केन्‍द्र सरकार ने नए साल के पहले दिन रेल किराये के साथ ही गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 19 रु. बढ़ा दिया है। वहीं, हवाई ईंधन की कीमत में 2.6% का इजाफा करने का फैसला लिया है। इससे पहले सरकार ने मंगलवार को रेल किराए में 1-4 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की मूल्य के बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 1,637.25 रुपए किलोलीटर यानी 2.6 प्रतिशत बढ़कर 64,323.76 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी की वजह से दरों में लगातार दूसरे महीने वृद्धि की गई है। इससे पहले 1 दिसंबर को एटीएफ के दामों में मामूली 13.88 रुपए किलोलीटर की वृद्धि की गई थी। इस वृद्धि का बोझ पहले से नकदी संकट का सामना कर रही एयरलाइन कंपनियों पर पड़ेगा।

कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) पर 29.50 रुपये का इजाफा हुआ है। कारोबारियों को अब सिलेंडर के लिए 1325.00 रुपये चुकाने होंगे। लगातार पांचवे महीने रसोईं गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। इसके अलावा तेल विपणन कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम भी 695 रुपए से बढ़ाकर 714 रुपए कर दिया है।

यह लगातार पांचवां महीना है जब रसोई गैस के दाम में वृद्धि की गई है। रसोई गैस की कीमत 2019 से बढ़ाई जा रही है। पिछले 5 महीनों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 139.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़े हैं।

भारतीय रेलवे कॉन्फ्रेंस एसोसिएशन ने यात्री किराए को दर्शाती एक टेबल हाल ही में प्रकाशित की थी। इसके मुताबिक, 1 जनवरी 2020 से सेकंड (सामान्य) क्लास के किराए में प्रति किमी 1 पैसे की बढ़ोतरी, एसी क्लास में सफर करने वालों के लिए 4 पैसे प्रति किमी जबकि स्लीपर क्लास में सफर करने वाले यात्री के लिए 2 पैसे प्रति किमी की वृद्धि की गई है।


नई दरें:
सिलेंडर            दाम
14.2 किलो     749.00 रुपये 
19 किलो     1325.00 रुपये
05 किलो     276.00 रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100