Monday, November 11, 2024
HomeNationपेट्रोल-डीजल की कीमत में आज हुआ ये बादलाव....

पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज हुआ ये बादलाव….

नई दिल्ली. पेट्रोल की कीमतों (Petrol Prices) में लगातार चल रही बढ़ोतरी पर पिछले 2 दिन से रोक लगी हुई है. बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि इससे पहले  सोमवार को पेट्रोल की कीमत में बढ़त दिखाई दी थी. इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.91 रुपये, 77.61 रुपये, 80.59 रुपये और 77.91 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. वहीं चारों महानगरों में डीजल (Petrol Diesel Price Today) क्रमश: 65.78 रुपये, 68.19 रुपये, 69.00 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.

SMS के जरिए घर बैठे पता करें अपने शहर के पेट्रोल-डीज़ल के दाम
अगर आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करना चाहते हैं तो 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. मतलब साफ है कि आप अगर दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100