- बलूचिस्तान के क्वेटा की मस्जिद में धमाका
- पुलिस अधिकारी समेत 15 लोगों की मौत, 13 घायल
बलूचिस्तान के शहर क्वेटा में शुक्रवार को एक मस्जिद में धमाका हो गया. इसमें एक पुलिस अधिकारी समेत 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इलाके के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. पुलिस अधिकारी की पहचान डीएसपी हाजी अमन उल्लाह के रूप में की गई है.
इस बीच, जांच एजेंसियों ने इलाके को घेर लिया है. लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों ने सबूतों की तलाश के लिए इलाके को घेरा है. इसमें डीएसपी हाजी अमन उल्लाह और मस्जिद के इमाम के साथ 15 लोगों की मौत हो गई है. बाकी लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
#UPDATE Balochistan: 15 persons, including a police officer, killed in a blast inside a mosque in Quetta today. #Pakistan
— ANI (@ANI) January 10, 2020
पुलिस ने घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. रेस्क्यू टीम घायलों की देखरेख के लिए घटनास्थल पर मौजूद है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच चल रही है.
हालांकि, अभी तक किसी ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने कहा कि फ्रंटियर कॉर्प (एफसी) का एक दल बलूचिस्तान के सैनिक घटना स्थल पर पहुंच गया है. क्षेत्र को बंद कर दिया गया है. पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चला रहे हैं. पुलिस और प्रशासन को हर संभव सहायता दी जाए.
मालूम हो कि तीन दिन पहले ही क्वेटा में सुरक्षा बलों के एक वाहन के पास हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.