रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (Congress) पार्टी बस्तर (Bastar) इलाके से पीसीसी चीफ (PCC Chief) और एक मंत्री (Minister) चुनने के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष (Assembly Deputy Speaker) भी एक आदिवासी (Adivasi) चेहरे को बनाने की तैयारी में है. इसी कड़ी में शनिवार को बस्तर के भानुप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी (Manoj Mandavi) ने विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया. मंडावी के नामांकन पत्र पर सत्तापक्ष की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel), मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo), ताम्रध्वज साहू प्रस्तावक बने तो. वहीं विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, जोगी कांग्रेस विधायक धर्मजीत सिंह, बसपा विधायक केशव चंद्रा ने बतौर प्रस्ताव-समर्थक अपना समर्थन दिया. बता दें कि शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री, पीसीसी प्रभारी, पीसीसी चीफ सहित मंत्री, राज्यसभा सांसद, जोगी कांग्रेस दल के विधायक विधानसभा पहुंच कर मनोज मंडावी के नामांकन में शामिल हुए. गौरतलब है कि सभी दल के समर्थन के बाद अब मनोज मंडावी का उपाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है. फिलहाल इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को मनोज मंडावी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. अगर इसके बीच कोई नामांकन आता है तो चुनाव किया जाएगा. बता दें कि रविवार को दोपहर 12 बजे तक नामांकन का आखिरी समय है.