Tuesday, January 21, 2025
HomestatesUttar Pradeshमहाराष्ट्र: केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 6 की मौत, 2 के दबने की...

महाराष्ट्र: केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 6 की मौत, 2 के दबने की आशंका – Palghar fire breaks chemical factory boisar maharashtra

  • पालघर की एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका
  • बचाव कार्य में जुटे कर्मी, मलबे में 2-3 दबे

महाराष्ट्र के पालघर में एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को धमाका हो गया. धमाके की वजह से इमारत का एक हिस्सा गिर गया. बोईसर में हुई इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले फैक्ट्री में आग लगने की घटना बताई जा रही थी.

बताया जा रहा है कि तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में तारा नाइट्रेट कंपनी में भीषण विस्फोट हो गया. विस्फोट की वजह से इमारत का एक हिस्सा ढह गया है. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई जबकि मलबे में दो से तीन लोगों के दबे होने की आशंका है. इस बीच, राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि मुहैया कराए जाने की घोषणा की है.

बता दें कि पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ था, जिसमें फैक्ट्री के कई कर्मचारी घायल हो गए था. इस धमाके के बाद आसमान में बैगनी रंग का धुआं छा गया. इसके चलते आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. यह धमाका ठाणे जिले के बदलापुर के नजदीक ओंकार केमिकल फैक्ट्री में 26 नवंबर को हुआ था.

दिल्ली में जूता फैक्ट्री में आग

दिल्ली में एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना मिलते ही दिल्ली दमकल सेवा मुख्यालय ने मौके पर पहले 10 दमकल गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन आग की भीषणता को देखकर कुछ समय बाद ही और 10 दमकल वाहनों को मौके पर भेज दिया गया था. इस घटना में दो लोग जख्मी हो गया.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100