Sunday, December 8, 2024
HomestatesChhattisgarhलापरवाही: दो घंटे में दो हादसे, नाबालिग सहित दो लोगों की मौत

लापरवाही: दो घंटे में दो हादसे, नाबालिग सहित दो लोगों की मौत

रायपुर. छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। राजधानी रायपुर में भी सोमवार देर शाम दो घंटे के अंतराल पर हुए दो अलग-अलग हादसों में नाबालिग सहित दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा योगेंद्र नगर के नेउरडीह में हुआ। जहां सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से तेज रफ्तार बाइक सवार रेलकर्मी टकरा गया। वहीं मांढर रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने के बावजूद बाइक पर ट्रैक पार करने में किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया। दोनों ही हादसे धरसींवा क्षेत्र में हुए हैं।  जानकारी के मुताबिक, तिल्दा के सिनोधा निवासी संतोष वर्मा (36) पिता मोहनलाल वर्मा यहां डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में रहता था और रेलवे कर्मचारी था। वह सोमवार शाम करीब 7 बजे अपने गांव सिनोधा से बाइक पर लौट रहा था। योगेंद्र नगर में नेउरडीह के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से उसकी तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अंबेडकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

दूसरी घटना मांढर रेलवे फाटक पर हुई। बरोदा निवासी योगेेंद्र रात्रे (17) पिता उतरा रात्रे सोमवार रात करीब 9 बजे बाइक से अपने घर लौट रहा था। मांढर में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन आने के चलते फाटक बंद था। यह देखकर योगेंद्र बाइक से नीचे उतर गया और बंद फाटक के नीचे से बाइक निकालकर रेलवे क्रॉसिंग पार करने लगा। इसी बीच तेज रफ्तार से एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और योगेंद्र उसकी चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और योगेेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100