विधानसभा में गठबंधन तोड़ने के बाद शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने औरंगाबाद महानगर पालिका में भी एक-दूसरे का साथ छोड़ दिया है. बीजेपी के डिप्टी मेयर विजय औताडे ने इस्तीफा दे दिया. 113 सीट वाली महानगर पालिका में शिवसेना के पास 29, एमआईएम के 25, बीजेपी के 22, कांग्रेस के 8 और एनसीपी के 4 काउंसिल हैं. इसके अलावा 24 काउंसिल निर्दलीय हैं. दो महीने बाद महानगर पालिका में चुनाव होने वाला है.
Source link