- अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिया हिस्सा
- ट्रंप ने CAA को भारत का अंदरूनी मामला बताया
पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को बड़ा झटका देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि रेडिकल इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जंग में भारत और अमेरिका साथ हैं और उनकी सरकार पाकिस्तानी जमीन से संचालित आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है.
दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से CAA और दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर भी सवाल किए गए. ट्रंप ने CAA को जहां भारत का अंदरूनी मामला बताया, वहीं दिल्ली हिंसा पर कहा कि इसे लेकर पीएम मोदी से कोई बात नहीं हुई.
करीब 42 मिनट चली प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये बड़ी बातें कहीं….
1- रेडिकल इस्लामिक आतंकवाद खत्म करना प्राथमिकता
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद न फैले इस दिशा में हम प्रयासरत है. सीरिया में जो हुआ उसे पूरे विश्व ने देखा. हम इसे रोकने के दिशा में काम कर रहे हैं. रेडिकल इस्लामिक आतंकवाद जड़ से खत्म करना हमारी प्राथमिकता है.
2-पाकिस्तान को अपनी जमीन से आतंकवाद खत्म करना होगा
ट्रंप ने कड़े शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को अपनी जमीन पर आतंकवाद खत्म करना होगा. पाकिस्तान की हरकतों को दुनिया देख रही है.
3-भारत में सबसे ज्यादा धार्मिक स्वतंत्रता
ट्रंप ने कहा कि बाकी देशों के मुकाबले भारत में सबसे ज्यादा धार्मिक स्वतंत्रता है.
4- कश्मीर से धारा-370 भारत ने सोच समझकर हटाया
कश्मीर से धारा-370 हटाए जाने पर ट्रंप ने कहा कि ये कदम भारत ने सोच समझकर उठाया होगा. ये मसला काफी लंबे वक्त से चल रहा था.
5- भारत-पाक के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार
ट्रंप ने फिर कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश की. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे हों, इसके लिए मैं मध्यस्थता के लिए तैयार हूं.
ट्रंप ने CAA को बताया भारत का आंतरिक मसला, दिल्ली हिंसा पर नहीं हुई बात
6- नागरिकता संशोधन कानून (CAA) भारत का अंदरुनी मामला
नागरिकता संशोधन कानून पर ट्रंप ने कहा कि ये भारत का आंतरिक मामला है. इस पर प्रधानमंत्री मोदी से कोई बातचीत नहीं हुई.
7- दिल्ली हिंसा पर पूछे गए सवाल पर कहा- पीएम से नहीं हुई बात
दिल्ली हिंसा पर भी ट्रंप ने कहा कि इसे लेकर पीएम मोदी से कोई बात नहीं हुई.
8- अमेरिका पर भारी टैरिफ लगाया जा रहा है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम पर भारी टैरिफ लगाया जा रहा है. हम भारत से निर्यात करते हैं तो काफी हैवी टैरिफ चार्ज भरना पड़ता है.
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच CAA पर नहीं हुई चर्चा, कश्मीर पर हुई बात
9-भारत में निवेश की काफी संभावनाएं
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत में निवेश की काफी संभावनाए हैं. अमेरिकी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं. आर्थिक नजरिए से भारत आगे बढ़ रहा है.
10- भारत यात्रा को शानदार और यादगार बताया
ट्रंप ने कहा कि भारत की ये यात्रा मेरे और मेरे परिवार के लिए यादगार रहेगी. भारत में हमारे दो दिन बहुत शानदार गुजरे हैं. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सकारात्मक बातचीत भी हुई है. भारत-अमेरिका के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं.