उप-राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे मंत्री श्री भनोत और श्री मरकाम
भोपाल : गुरूवार, फरवरी 13, 2020, 18:28 IST

उप-राष्ट्रपति के जबलपुर एवं मण्डला आगमन पर वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत और जनजातीय कार्य मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम को राज्य शासन ने मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया है। मंत्री श्री भनोत जबलपुर विमानतल पर 15 फरवरी को उप-राष्ट्रपति के आगमन पर उनकी अगवानी करेंगे और 16 फरवरी को कोलकाता के लिये उन्हें विदाई देंगे। मंत्री श्री मरकाम को मंडला जिला मुख्यालय के रामनगर हैलीपेड पर उप-राष्ट्रपति की अगवानी और विदाई का दायित्व सौंपा गया है।
संदीप कपूर
Source link


