https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Home states Uttar Pradesh करोलबाग विधानसभा सीटः दो बार से जीत रही AAP, कांग्रेस-BJP की चुनौती कम नहीं – Karol bagh constituency delhi assembly election 2020 aap congress bjp

करोलबाग विधानसभा सीटः दो बार से जीत रही AAP, कांग्रेस-BJP की चुनौती कम नहीं – Karol bagh constituency delhi assembly election 2020 aap congress bjp

0

  • करोलबाग विधानसभा सीट दिल्ली की अहम सीट
  • दो बार से यहां से जीत रही है आम आदमी पार्टी

करोलबाग विधानसभा सीट दिल्‍ली की 70 विधानसभा सीटों में अहम स्‍थान रखती है. सेंट्रल दिल्‍ली जिले का हिस्‍सा यह इलाका नई दिल्‍ली लोकसभा क्षेत्र में आता है. 1993 में इस इलाके को विधानसभा सीट बनाया गया था.

इस सीट पर 1993 में हुए पहले चुनाव में बीजेपी के एसपी रतवाल ने कांग्रेस की सुंदरवती नवल प्रभाकर को हराया और विधायक बने. फिलहाल आम आदमी पार्टी के नेता विशेष रवि यहां से विधायक हैं. वह लगातार दूसरी बार इस सीट से विधायक चुने गए हैं. दिल्‍ली का सबसे बड़ा थोक और फुटकर बाजार कहा जाता है.

ये भी पढ़ेंः इन 30 मुद्दों में 10 चुनकर दिल्ली के वोटर ऐसे बनाएं अपना मेनिफेस्टो

करोलबाग सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. इस सीट की कुल आबादी में अनुसूचित जाति की जनसंख्या का अनुपात 40.59 फीसदी है. 2019 की मतदाता सूची के मुताबिक 1,73,939 मतदाता  183 मतदान केंद्रों पर वोटिंग करेंगे. 2015 के चुनाव में  68.48% मतदान हुए थे.  बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को क्रमशः  30.64%, 8.11% और 59.8% वोट पड़े थे.

विधानसभा सीट 2015

विशेष रवि (आम आदमी पार्टी)- 67,429 (59.80%)

योगेंद्र चंदोलिया (बीजेपी)-34,549 (30.64%)

मदन कोरवाल (कांग्रेस)-9,144 (8.10%)

विधानसभा सीट 2013

विशेष रवि (आम आदमी पार्टी)- 35,818(35.06)

सुरेंद्र पाल रतावाल (बीजेपी)-34,068 (33.34)

मदन कोरवाल (कांग्रेस)-29,358(28.73)

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल को टक्कर देने पहुंचा अनजान आदमी पार्टी का कैंडिडेट, ये बताई सीट

बीजेपी की रणनीति

बीजेपी 21 वर्ष से दिल्ली की सत्ता से बाहर है और वह इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि तथा हाल ही में 1731 कच्ची कॉलोनियों को नियमित करने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर अपना मजबूत दावा ठोंकने की बात कर रही है. पार्टी का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली में तीनों नगर निगमों के चुनाव में राजधानी की जनता ने AAP को नकार दिया और इस बार लोकसभा चुनाव में उसकी स्थिति पिछले आम चुनाव से भी बदतर हुई. पार्टी कांग्रेस की सक्रियता का लाभ मिलने की उम्मीद कर रही है.

कांग्रेस की तैयारी

कांग्रेस ने हाल ही में अपने पुराने नेता सुभाष चोपड़ा को कमान सौंपी है और वह सभी पुराने नेताओं को एकजुट कर पूरी सक्रियता से जुटे हैं और पार्टी का घोषणापत्र आने से पहले ही सत्ता में आने पर लोक लुभावने वादे करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि कांग्रेस के वोट प्रतिशत में अच्छा इजाफा होता है तो केजरीवाल के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पिछले साल मई में हुए आम चुनाव बीजेपी ने दिल्ली की सातों सीटें जीतीं थी और कांग्रेस पांच में दूसरे नंबर पर रही थी. वर्ष 2014 के आम चुनाव में सभी सातों सीटों पर दूसरे नंबर पर रहने वाली AAP इस बार केवल दो पर ही दूसरे स्थान पर रही.

आम आदमी पार्टी का रास्ता

आम आदमी पार्टी के टिकट पर पिछली बार जीते कई विधायकों की मुख्यमंत्री की कार्यशैली से नाराजगी रही और उन्होंने पार्टी के खिलाफ बगावती सुर अपना लिए. इनमें सबसे चर्चित चेहरा केजरीवाल के निकटतम सहयोगी और मंत्री रहे करावल नगर विधायक कपिल मिश्रा और चांदनी चौक की विधायक अल्का लांबा का है. इसके अलावा गांधी नगर से विधायक अनिल बाजपेयी और बिजवासन के कर्नल देवेंद्र सहरावत के भी बगावती सुर रहे. बवाना से विधायक वेद प्रकाश ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा और उपचुनाव में हार गए जबकि राजौरी गार्डन से जरनैल सिंह ने इस्तीफा देकर पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ा था. यहां हुए उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर लड़े अकाली उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा विजयी हुए थे.  

वोटिंग और मतगणना कब?

दिल्ली की पहली विधानसभा का गठन 1993 में हुआ था और इस बार यहां पर सातवां विधानसभा चुनाव कराया जा रहा है. इससे पहले राजधानी दिल्ली में मंत्रीपरिषद हुआ करती थी. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में इस बार महज एक चरण में मतदान हो रहा है. 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि 11 फरवरी को मतगणना होगी. छठी दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो जाएगा.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang

slot gacor

slot pusatwin

slot depo 10k

slot bet 200

pusatwin slot

slot thailand

slot bet 100

slot bet kecil

slot depo 10k

slot depo 10k

spaceman slot

slot777

slot depo 10k slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam slot88
Exit mobile version