Wednesday, July 2, 2025
HomestatesChhattisgarhछत्तीसगढ़ के सीएम ने प्राइवेट स्कूलों को दिया आदेश, लॉकडाउन तक न...

छत्तीसगढ़ के सीएम ने प्राइवेट स्कूलों को दिया आदेश, लॉकडाउन तक न करें फीस रिकवरी Chhattisgarh cm bhupesh baghel orders private schools not to do fees recovery upto lockdown | teacher-vacancy – News in Hindi

छत्तीसगढ़ के सीएम ने प्राइवेट स्कूलों को दिया आदेश, लॉकडाउन तक न करें फीस रिकवरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे वक्त में माता-पिता पर फीस के लिए दबाव डाला जाना ठीक नहीं हैं.

बुधवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि कई प्राइवेट स्कूल्स बच्चों के माता-पिता के पास फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं जो मौजूदा हालात को देखते हुए सही नहीं है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों के माता-पिता पर फीस जमा करने का दबाव नहीं बनाएं. बुधवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि कई प्राइवेट स्कूल्स बच्चों के माता-पिता के पास फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं जो मौजूदा हालात को देखते हुए सही नहीं है. इसलिए सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस की रिकवरी को टाल दें.

यह पहली बार नहीं है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इस तरह का कदम उठाया है बल्कि पिछले महीने पब्लिक एजुकेशन के डायरेक्टर को आदेश जारी करके कहा था कि कक्षा एक से नौ तक और कक्षा 11 के छात्रों को अगले एकेडमिक सेशन के लिए प्रमोट कर दिया जाए.

कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए राज्य सरकार ने 19 मार्च से ही स्कूलों को बंद कर रखा है और हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा को टाल दिया है.

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में बच्चों की पढ़ाई पर काफी नकारात्मक असर पड़ रहा है. इसीलिए आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने पहली से आठवीं तक के बच्चों को बिना एग्जाम के ही अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने का निर्देश जारी किया है. साथ ही तमाम छात्रों के लिए रेडियों के माध्यम से और ऑनलाइन पढ़ाने की कोशिश की जा रही है.
पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के 9 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 47 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह से भारत में भी 1900 से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमण के सामने आ चुके हैं और करीब 40 लोगों की मौत हो चुकी है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए टीचिंग से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 2, 2020, 5:51 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100