- स्कूटी तेज चला रहा था युवक, ब्रेकर से उछलने पर हुआ हादसा
- अभी तक मृतक की नहीं हो पाई है पहचान, पुलिस जांच में जुटी
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके के वजीरपुर में तेज गति से स्कूटी दौड़ा रहा युवक ब्रेकर से उछलकर सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. उसकी उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि रफ्तार तेज होने के कारण ब्रेकर पर स्कूटी काफी ऊंचाई तक उछली और युवक स्कूटी से दूर जाकर गिरा, तो उसका सिर सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकरा गया. सिर और मुंह में गंभीर चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जब यह हादसा हुआ, उस वक्त युवक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक स्कूटी काफी तेज गति से चला रहा है, जिसके चलते हादसा हुआ. अगर युवक हेलमेट लगाए होता, तो शायद इस हादसे में उसकी जान बच जाती.
इसे भी पढ़ेंः नाले में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन की मौत, दो की हालत गंभीर
उन्होंने यह भी बताया कि जब युवक स्कूटी दौड़ा रहा था, तब उसके पीछे एक पुलिसकर्मी भी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था. जब यह हादसा हुआ, तो पुलिसकर्मी ने अपनी मोटरसाइकिल थोड़ी देर के लिए रोकी और फिर चल दिया. इस घटना की सूचना पर पहुंची अशोक विहार थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या युवक ओवरस्पीड से स्कूटी चला रहा था? पुलिस मृतक की शिनाख्त करने और उसके परिजनों से संपर्क करने की भी कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः यूपी: एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार, इंस्पेक्टर समेत 2 की मौत


