- दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 13 की जान गई
- उत्तर पूर्वी दिल्ली में 1 महीने के लिए धारा 144 लागू
- अमित शाह ने नियंत्रण के लिए 24 घंटे में की 3 बैठक
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान दिल्ली में पिछले 2 दिनों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर जमकर हिंसा हुई. राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 13 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 56 पुलिसकर्मियों समेत करीब 200 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
उत्तर पूर्वी दिल्ली में बवाल के बाद जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर और चांदबाग में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
दिल्ली में हुई हिंसा के खिलाफ तमिलनाड के मदुरै के नेलपट्टी क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर आ गए और प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.
Tamil Nadu: People held protest in Madurai’s Nelpettai area against #DelhiViolence. (25.02) pic.twitter.com/SPRsuTTgLo
— ANI (@ANI) February 25, 2020
CM केजरीवाल आवास के बाहर प्रदर्शन
जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ (JNUSU) के छात्र और सिविल राइट्स ग्रुप के लोग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर बैठे हुए हैं. इनकी मांग है कि दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बैठक की जाए.
केजरीवाल के आवास के बाहर बैठे छात्र (फोटो-तनुश्री)
NSA डोभाल ने गाड़ी से किया दौरा
सीएए को लेकर दिल्ली में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई और बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिंसा पर जल्द से जल्द नियंत्रण हासिल करने को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल आज देर रात हालात का जायजा लेने के लिए सीलमपुर पहुंचे. डोभाल ने पुलिस के आला अधिकारियों से बातचीत की.
National Security Advisor (NSA) Ajit Doval reviews the security situation in North-East Delhi. #DelhiViolence https://t.co/Nm146mT9da pic.twitter.com/Tdlo4WKESi
— ANI (@ANI) February 25, 2020
सीलमपुर स्थित डिप्टी कमिश्नर ऑफ नॉर्थ-ईस्ट पुलिस के ऑफिस में करीब एक घंटे तक पुलिस कमिश्नर समेत पुलिस के अन्य आला अफसरों के साथ बैठक करने के बाद अजीत डोभाल सीलमपुर से निकल गए. वह भजनपुरा, यमुना विहार और मौजपुर समेत कई इलाकों में भी गए. उन्होंने गाड़ी में बैठकर इन इलाकों का दौरा किया.
डोभाल रात करीब साढ़े 11 बजे सीलमपुर डीसीपी ऑफिस पहुंचे और घंटेभर बैठक के बाद करीब 8 किलोमीटर का सफर करते हुए तनावपूर्ण इलाकों में गए.
डोभाल भजनपुरा, यमुना विहार और मौजपुर समेत कई इलाकों में भी गए. उन्होंने गाड़ी में बैठकर इन इलाकों का दौरा किया. हालांकि जिधर से काफिला गुजरता उधर से शोर उठता और फिर खत्म हो जाता. डोभाल और पुलिस के आला अधिकारी जाफराबाद की तरफ निकले.
Delhi: National Security Advisor (NSA) Ajit Doval leaves from office of Deputy Commissioner of Police North-East in Seelampur after reviewing security situation. pic.twitter.com/VuS7vm291O
— ANI (@ANI) February 25, 2020
अमित शाह हुए सक्रिय
इस बीच दिल्ली में बेकाबू हुई हिंसा के हालात पर पिछले 24 घंटों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 बड़ी बैठक कर चुके हैं. गृह मंत्री अमित शाह की तीसरी बैठक में स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर एसएन श्रीवास्तव समेत दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में एक बार फिर सिलसिलेवार तरीके से सुरक्षाबलों की तैनाती और कानून व्यवस्था के हर पहलू पर चर्चा की गई. गृह मंत्रालय ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.
हिंसाग्रस्त इलाकों में परीक्षा कैंसिल
दिल्ली में हिंसा के चलते CBSE ने आज बुधवार को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिंसा प्रभावित नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में आज स्कूल बंद रहेंगे. साथ ही CBSE से भी आज होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया. फिर आज की परीक्षा कैंसल कर दी गई.
इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने आज अपनी त्रिवेंद्रम दौरे को रद्द कर दिया है.
इसे भी पढ़ें— दिल्ली हिंसा: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में आज नहीं होगी CBSE बोर्ड की परीक्षा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सीएए के खिलाफ जाफराबाद में जो महिलाएं प्रदर्शन कर रही थीं, उन्हें हटा दिया गया है. रास्ता क्लियर करवा दिया गया है. साथ ही नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है.
इसे भी पढ़ें— अमित शाह ने रद्द किया त्रिवेंद्रम दौरा, दिल्ली हिंसा पर की तीसरी बैठक
गाजियाबाद में भी प्रशासन अलर्ट
दिल्ली में हिंसा के कारण तनावपूर्ण माहौल देखते हुए गाजियाबाद में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है. गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली हिंसा को देखते हुए नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ जाने वाले 3 बॉर्डर सील कर दिए गए हैं.
गाजियाबाद में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. जिले के सभी शराब के ठेकों को आज बंद करने का आदेश जारी किया गया है. गाजियाबाद के अप्सरा बॉर्डर को यूपी पुलिस ने सील कर दिया है और शाहदरा से सूर्या नगर की ओर रूट डायवर्ट किया गया है.
तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा. हमारे पास पर्याप्त सुरक्षाबल है और MHA से पूरा सहयोग मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें— हिंसा के बीच सीलमपुर पहुंचे NSA डोभाल, हालात का लिया जायजा
दिल्ली में अमन कमेटी की बैठक
इससे पहले दिल्ली में शांति बनाए रखने को लेकर वेस्ट दिल्ली में अमन कमेटी की बैठक बुलाई गई. दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने निर्देश दिया कि सभी जिलों में अमन कमेटी सहित स्थानीय लोगों के बैठक की जाए और लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की जानकारी दी जाए. साउथ ईस्ट दिल्ली में जॉइंट कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में अमन कमेटी की बैठक हुई है.
गृह मंत्रालय ने शांति बनाए रखने के लिए मंगलवार को दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों ब्रह्मपुरी, घोंडा, मौजपुर, चांदपुर, करावल नगर में अर्धसैनिक बलों की 37 कंपनियां तैनात करने का ऐलान किया. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के 12 इलाकों में पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली मे 1 महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है.