Friday, March 29, 2024
HomestatesChhattisgarhफिर बढ़ा संक्रमण का दायरा, 68 नए मरीज मिले, Covid-19 एक्टिव केस...

फिर बढ़ा संक्रमण का दायरा, 68 नए मरीज मिले, Covid-19 एक्टिव केस बढ़कर हुए 361| raipur – News in Hindi

रायपुर.  कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ उन राज्यों में शुमार होने जा रहा है जहां हालात चिंताजनक होती जा रही है, क्योंकि प्रदेश में नए संक्रमण के मामले अब तक के तमाम रिकॉर्ड तोड़ चुका है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 68 नए मामले सामने आए हैं. बीते 10 दिनों से छत्तीसगढ़ में कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. महज 10 दिनों के भीतर ही संक्रमण का आंकड़ा 67 से बढ़कर 361 तक पहुंच चुका है. एक दिन में सर्वाधिक संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) हर दिन नए रिकॉर्ड बनाते जा रहा है. पिछले मंगलवार जहां करीब 18 नए मरीज मिले थे, वहीं इस मंगलवार नए मरीज मिलने का आंकड़ा बढ़कर 68 तक पहुंच गया हैं, जिससे जिम्मेदारों और नीति निर्धारकों के बीच खलबली मच गई है.

मंगलवार को एक दिन में 68 नए मामले आने के बाद छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 282 हो गई है. तो वहीं कुल मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा बढ़कर 361 तक पहुंच गया है. जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है क्योंकि अभी एक लाख के करीब पंजीकृत लोगों का छत्तीसगढ़ आना बाकी है. ऐसे में छत्तीसगढ़ की स्थिति कितनी भयावह होगी इस बात का अंदाजा लगाना फिलहाल मुश्किल है.

आंकड़े अब डराने लगे हैं

छत्तीसगढ़ में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है जिस तेजी से नए मरीज मिल रहे हैं, ये आंकड़े अब डराने लगे हैं क्योंकि मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक 68 नए मरीज मिले, जिससे

एक्टिव मरीजों की संख्या 282 तक पहुंच चुकी है.

अब जिलेवार आंकड़ों पर एक नजर

कोरबा-    12

राजनांदगांव-  34

बिलासपुर- 41

बलोद- 16 

जांजगीर-  10 

बलौदाबाजार-  17

कवर्धा-  06 

मुंगेली-  70 

रायगढ़-  11 

रायपुर-  02 

सरगुजा-  07

कांकेर-  12 

कोरिया-  07

गरियाबंद-  04

गोरेला पेंड्रा मरवाही- 03

बेमेतरा- 15

बलरामपुर-  09

जशपुर-  03

धमतरी-  02

सूरजपुर से 01 मरीज एक्टिव हैं. हालांकि प्रदेश में अब तक 79 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. 

जांच का आंकड़ा पहुंचा 57  हज़ार के पार

छत्तीसगढ़ में जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. जांच की रफ्तार में भी थोड़ी तेजी नज़र आ रही है. मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ में कुल 57479 संदिग्धों की जांच की गई है, जिनमें 55539 संदिग्ध  नेगेटिव तो अब तक 361 के पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 1580 संदिग्धों की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS