Wednesday, July 2, 2025
HomestatesMadhya Pradeshमध्यप्रदेश के प्रत्येक ज़िले में दो तालाबों को बनाएंगे मॉडल तालाब

मध्यप्रदेश के प्रत्येक ज़िले में दो तालाबों को बनाएंगे मॉडल तालाब


मध्यप्रदेश के प्रत्येक ज़िले में दो तालाबों को बनाएंगे मॉडल तालाब


जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज इंदौर में बोराना खेड़ी तालाब का किया निरीक्षण
इंदौर से जल, तालाब और पर्यावरण के बचाव का महाअभियान शुरू होगा
 


भोपाल : शनिवार, फरवरी 27, 2021, 20:57 IST

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि जल संसाधन विभाग मध्यप्रदेश के प्रत्येक ज़िले में दो तालाबों का जीर्णोद्धार कर मॉडल तालाब बनाएगा। उन्होंने शनिवार को सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बोरानाखेड़ी तालाब का निरीक्षण किया और कहा कि अभियान की शुरुआत इस तालाब से की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्राम बोरानाखेड़ी में 44 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले जल संसाधन विभाग के तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य जन-सहयोग से किया जाएगा। मंत्री एवं जन-प्रतिनिधि तालाब गहरीकरण में श्रमदान करेंगे। इसमें सभी की सहभागिता होगी। मौक़े पर मौजूद आस-पास के गाँवों के सरपंचों ने भी श्रमदान में सहमति  के साथ सूख चुके तालाब के बीच में खड़े होकर जीर्णोद्धार का संकल्प भी लिया।   

मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि जल संरक्षण का यह पुनीत कार्य सभी की सहभागिता से किया जाएगा। इसे हम जल आंदोलन का रूप देंगे। उन्होंने कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार से यहाँ जल स्तर बढ़ेगा, जिसका फ़ायदा किसानों को मिलेगा। उन्होंने तालाब की पाल को ऊँची करने के भी निर्देश दिए। श्री सिलावट ने मौक़े पर उपस्थित जिला पंचायत के सी. ई. ओ. को अगले चार दिवस में जीर्णोद्धार कार्यों की योजना बनाने के निर्देश दिए। इंदौर में तालाब संरक्षण की योजना बनाने के लिए आगामी मंगलवार को ग्रामीणों की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय में बैठक रखने के लिए भी कहा।  

 मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि तालाब हमारी धरोहर है। बोराणा खेड़ी के इस तालाब में विदेशी प्रवासी पंछी भी ठण्ड  के दिनों में आते हैं। हम यहाँ जल संपदा बढ़ाएंगे, जिससे अधिक से अधिक संख्या में पक्षी आ सकें। श्री सिलावट ने निकट के खेमाना  और अरणखेड़ी गाँव का भी भ्रमण कर तालाबों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी तालाबों को संरक्षित करने का कार्य किया जाएगा। 

मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि आज से पच्चीस बरस पहले ग्रामवासी नदी और तालाबों का पानी पेयजल के रूप में भी उपयोग करते थे, जो शुद्ध हुआ करता था। लेकिन आज दुर्भाग्य यह है कि नदी-नाले, तालाब सभी सूख चुके हैं। उन्होंने कहा कि तालाबों की ज़रूरत जितनी मानव समाज को है, उससे ज़्यादा पशु-पक्षियों को भी है। श्री सिलावट ने कहा कि मध्यप्रदेश के ऐसे सभी बड़े तालाब जिनका रक़बा 50 हेक्टेयर से अधिक है सभी का जीर्णोद्धार किया जाएगा। श्री सिलावट ने कहा कि तालाबों का गहरीकरण, जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण और निकटवर्ती क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाते हुए वहाँ वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा।


अरूण राठौर


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100