बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दिग्गज नेता राम प्रसाद चौधरी मायावती को तगड़ा झटका देने जा रहे हैं. बस्ती मंडल के नेता राम प्रसाद चौधरी ने बहुजन समाज पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने का ऐलान किया है. सोमवार को राम प्रसाद चौधरी अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी जॉइन करेंगे. वो सोमवार दोपहर 12 बजे विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे.