16 फरवरी को कबीर गायन एवं जौनसारी लोकनृत्य की प्रस्तुतियाँ
भोपाल : शनिवार, फरवरी 15, 2020, 19:24 IST
मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय (संस्कृति विभाग) में गायन, वादन एवं नृत्य गतिविधियों पर आधारित साप्ताहिक श्रृंखला ‘उत्तराधिकार’ के अन्तर्गत इस रविवार, 16 फरवरी को ‘कबीर गायन’ श्री दिनेश कुमार धौलपुरे एवं साथी (शाजापुर) और ‘जौनसारी लोकनृत्य’ श्री कुन्दन सिंह चौहान एवं साथी (देहरादून) की प्रस्तुतियां होंगी। इनका समय शाम 6:30 बजे से रहेगा।
अशोक मनवानी
Source link