Wednesday, July 2, 2025
HomestatesMadhya Pradesh35 अभ्‍यर्थियों की नाम वापसी के बाद 355 विधिमान्‍य अभ्‍यर्थी शेष

35 अभ्‍यर्थियों की नाम वापसी के बाद 355 विधिमान्‍य अभ्‍यर्थी शेष


35 अभ्‍यर्थियों की नाम वापसी के बाद 355 विधिमान्‍य अभ्‍यर्थी शेष


 


भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 19, 2020, 22:47 IST

विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में आज हुई नाम वापसी के दौरान 35 अभ्‍यर्थियों ने नाम वापस लिये। नाम वापसी के बाद 355 विधिमान्‍य अभ्‍यर्थी शेष हैं।   

मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4-जौरा में 1 अभ्‍यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 15 अभ्‍यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 15 अभ्‍यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 8-अम्‍बाह में 1 अभ्‍यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 15 अभ्‍यर्थी, भिण्‍ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 38 अभ्‍यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-गोहद में 1 अभ्‍यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 15 अभ्‍यर्थी, ग्‍वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्‍वालियर में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 9 अभ्‍यर्थी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-ग्‍वालियर पूर्व में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 12 विधिमान्‍य अभ्‍यर्थी शेष हैं।

दतिया जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 21-भांडेर में 1 अभ्‍यर्थी  ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 13 अभ्‍यर्थी, शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24-पोहरी में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 13 अभ्‍यर्थी, अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 32-अशोकनगर में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 9 विधिमान्‍य अभ्‍यर्थी शेष हैं।

  सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37-सुरखी में 7 अभ्‍यर्थियों  ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 15 अभ्‍यर्थी, छतरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53-मलहरा में 3 अभ्‍यर्थियों  ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 19 अभ्‍यर्थी, रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 142-सॉची में 1 अभ्‍यर्थी  ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 15 अभ्‍यर्थी, आगर-मालवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 166-आगर में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 8 अभ्‍यर्थी, खण्‍डवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175-मांधाता में 1 अभ्‍यर्थी  ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 8 अभ्‍यर्थी,  धार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202-बदनावर में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 3 अभ्‍यर्थी, मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226-सुवासरा में 2 अभ्‍यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये, जिसके बाद 9 अभ्‍यर्थी, इंदौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 211-सांवेर में 1 अभ्‍यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिया, जिसके बाद 13 विधिमान्‍य अभ्‍यर्थी शेष हैं।

मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5-सुमावली में 9, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 7दिमनी में 13, ग्‍वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-डबरा में 14, शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23-करेरा में 13, गुना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28-बमौरी में 12, अशोकनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34-मुंगावली में 13, देवास जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 172-हाटपिपल्‍या में 11, बुरहानपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179-नेपानगर में 6, अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर में 12 और राजगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 161-ब्‍यावरा में 8 अभ्‍यर्थी विधिमान्‍य पाये गये और यहां कोई भी अभ्‍यर्थी द्वारा नाम निर्देशन-पत्र वापस नहीं लिया गया।

उप-निर्वाचन वाले विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 3 नवम्‍बर और मतगणना 10 नवम्‍बर को होगी।


राजेश दाहिमा/लक्ष्‍मण सिंह


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100