रतलाम जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र में पुलिस ने 7 महीने पहले हुई एक हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या उसकी आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,दरअसल 7 महीने पहले 35 साल के एक व्यक्ति की लाश मिली थी। रिंगनोद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जब मृतक की आरोपी पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो हत्या करना कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी। पुलिस ने महिला के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है। और न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया।
बाइट:- अमित कुमार (एसपी रतलाम)