सागर। मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और सागर की रहली विधानसभा से विधायक मंत्री गोपाल भार्गव इन दिनों राजनीतिक कसरत के साथ ही शारीरिक कसरत में भी ध्यान दे रहे हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक जिम में पसीना बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे भारी भरकम मुगदर पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि क्या गोपाल भार्गव अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं।