ललितपुर। थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम गंगचारी प्रधान के साथ जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने व रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी के आरोप में कोतवाली पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख जखौरा कैलाश यादव, पूर्व सभासद भवानी सिंह यादव समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला तालाबपुरा निवासी व ग्राम गंगचारी प्रधान कृपाल सिंह यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 फरवरी को वह पुलिस अधीक्षक को कैलाश यादव पुत्र प्यारेलाल के खिलाफ प्लाट पर कब्जा करने के आरोप में शिकायती पत्र देने आया था। पुलिस अधीक्षक ने सात मार्च को थाना दिवस में आने को कहा था। इसके बाद वह अपने गांव चला गया। जहां से वह गायों को भूसा लेकर घर आ रहा था, तभी रास्ते में कैलाश यादव, भवानी सिंह यादव, धर्मेंद्र और हरी यादव आए और गाली- गलौज करने लगे।
उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ प्रार्थना पत्र देने आए हो, वह उसे जान से मार देंगे। अभी वह जेल से छूटे हैं और उन्हें जेल जाने में कोई परेशानी नहीं है। कैलाश यादव ने उसकी लात-घूसों से मारपीट कर दी। भवानी सिंह ने रिवॉल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी दी। उसने डायल 112 नंबर पर पुलिस को फोन किया। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वह लोग भाग गए। रात में 11 बजे वह कोतवाली गया और प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कैलाश यादव जखौरा ब्लॉक प्रमुख हैं और पूर्व सपा जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके पुत्र भवानी सिंह यादव तालाबपुरा से पूर्व सभासद रह चुके हैं। ग्राम गंगचारी प्रधान की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जखौरा ब्लॉक प्रमुख समेत सभी आरोपियों पर मारपीट करने व जाने मारने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विपक्षी मेरी जमीन से भूसा भरा ट्रैक्टर निकाल रहे थे, चौकीदार ने मना किया। विपक्षियों ने चौकीदार के साथ मारपीट की। इसका उलाहना देने पर झूठे आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा दिया।
– कैलाश यादव, ब्लाक प्रमुख जखौरा