beauty secrets of bollywood actress isha deol in hindi
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/8
ईशा देओल की फ्लॉलेस स्किन का यह है राज

ईशा देओल भले ही बतौर एक्ट्रेस इंडस्ट्री में लंबी पारी ना खेल पाई हों लेकिन आज भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। एक दशक पहले की क्यूट एक्ट्रेस आज दो क्यूट बच्चों की प्राउड मॉम है। लेकिन ईशा के चेहरे की क्यूटनेस आज भी बरकरार है। आइए जानते हैं आखिर कैसे इन्होंने अपने चार्म को मेंटेन रखा है…
2/8
फिटनेस मंत्रा

ईशा का फिटनेस मंत्र सुनकर कोई भी हैरान रह जाए…इनका कहना है कि ये अपनी फिटनेस के लिए 6-6 महीने से शेड्यूल बनाती हैं। यानी 6 महीने जमकर मेहनत और बाकी 6 महीने , जो मन चाहे खाओ!
3/8
टोन्ड फिगर का राज

ईशा कहती हैं कि मैं हर रोज एक्सर्साइज करती हूं। जिस दिन मेरे पास इसके वक्त नहीं होता या वक्त कम होता है तो मैं कार्डियो और दूसरी जिम एक्सर्साइज से खुद को रिचार्ज करती हूं।
4/8
स्किन केयर टिप्स

फेस स्क्रबिंग, फेस मास्क, लिप बाम और अडर आई क्रीम इनके डेली केयर प्रॉडक्ट्स में शामिल हैं। कलर कॉस्मेटिक्स को लेकर काफी सिलेक्टिव हैं ईशा।
5/8
असली खूबसूरती का सीक्रेट

ईशा का कहना है कि असली खूबसूरती को किसी प्रॉडक्ट से नहीं पाया जा सकता। यह व्यक्ति के अपने अंदर से आती है। आपकी पॉजिटिविटी आपके चेहरे पर झलकती है।
6/8
हेयर केयर टिप्स

खूबसूरत और लंबे बालों की देखभाल के लिए ईशा सप्ताह में एक बार ऑइल मसाज करती हैं। एक बार दही का हेयर मास्क लगाती हैं औस समय-समय पर बालों की डीप कंडीशनिंग कराती हैं।
7/8
एक काम जो नहीं करतीं

ईशा का कहना है कि बालों की नैचरल ब्यूटी मेंटेन रखने के लिए ये कभी भी ब्लो ड्राई का उपयोग नहीं करती हैं। बल्कि शैंपू के बाद बालों को नैचरली सूखने देती हैं। इससे बाल तेज हीट के कारण होनेवाले नुकसान से बचे रहते हैं।
8/8
मां को देती हैं क्रेडिट

ईशा अपनी खूबसूरती का क्रेडिट अपनी मॉम को देती हैं। उनका कहना है कि लाइफ और फैमिली को मैनेज करना और हर पल को इंजॉय करना उन्होंने अपनी मां हेमा मालिनी से सीखा है। ये बॉलिवुड में सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेस अपनी मॉम को ही मानती हैं। इनका कहना है कि खूबसूरती का खयाल रखना और इसे जीना उन्होंने अपनी मां से ही सीखा है।
Source link