Wednesday, July 2, 2025
HomestatesChhattisgarhLOCKDOWN: घरेलू हिंसा की शिकायत के लिये राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुरू...

LOCKDOWN: घरेलू हिंसा की शिकायत के लिये राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुरू किया व्हाट्सएप नंबर|Corona lockdown National Commission for Women launched WhatsApp number for complaints of domestic violence in chhattisgarh nodtg | raipur – News in Hindi

LOCKDOWN: घरेलू हिंसा की शिकायत के लिये राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुरू किया व्हाट्सएप नंबर

छत्तीसगढ़ में घरेलू हिंसा की शिकायत के लिये राष्ट्रीय महिला आयोग ने शुरू किया व्हाट्सएप नंबर (कॉन्सेप्ट इमेज)

इससे पहले महिला आयोग ने सभी राज्यों के महिला आयोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की जिसमें घरेलू हिंसा (Domestic Violence) के मामलों में महिलाओं के सहयोग के नेटवर्क को मजबूत करने पर चर्चा की गई थी.

(सुरेंद्र सिंह)

रायपुर. राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया हैं, जिस पर लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई जा सकेंगी. आयोग ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि लॉकडाउन के दौरान ऐसी घटनाए लगातार बढ़ रही हैं. लॉकडाउन के चलते घरेलू हिंसा की शिकायत न करवा पाने वाली महिलाएं 7217735372 पर व्हाट्सएप मैसेज कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं.

लॉकडाउन के दौरान बढ़े मामले
आयोग ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि लॉकडाउन के बाद से घरेलू हिंसा का सामना कर रही महिलाएं अब अपनी शिकायत भेज सकती हैं. इससे पहले महिला आयोग ने सभी राज्यों के महिला आयोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की जिसमें घरेलू हिंसा के मामलों में महिलाओं के सहयोग के नेटवर्क को मजबूत करने पर चर्चा की गई थी. राष्ट्रीय महिला आयोग का मानना है कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं.स्थायी नहीं है ये सेवा
बता दें, 24 मार्च को हुए लॉकडाउन के बाद से आयोग को कुल 250 से शिकायतें में मिली हैं, जिसमें से 69 शिकायतें घरेलू हिंसा की हैं. आयोग ने ट्वीट करते हुए लोगों से ऐसे मामलों की व्हाट्सएप नंबर 7217735372 पर मैसेज करके जानकारी देने को कहा है, जिससे एजेंसी उन महिलाओं को सहायता उपलब्ध करवा सके जो तनाव में हैं या घरेलू हिंसा की शिकार हो रही हैं. साथ ही आयोग का यह भी कहना है कि यह नंबर केवल तभी तक चालू रहेगा जब तक देश में लॉकडाउन लागू है. आयोग ने यह भी कहा कि यह सेवा स्थायी नहीं है. लॉकडाउन हटते ही यह सेवा को भी खत्म कर दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में लिया सोशल मीडिया का सहारा, यहां WhatsApp के जरिए हो रही बच्चों की पढ़ाई

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 11, 2020, 3:38 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100