जिला मुख्यालय के दूरस्थ ग्राम पंचायत रामगढ़ के आश्रित ग्राम तेलईपाट के मतदाताओं के लिए 25 किलोमीटर दूर मतदान केंद्र बना दिया गया था। इसकी खबर दैनिक भास्कर में प्रकाशित होते ही प्रशासन ने आनन-फानन में रातों-रात मतदान केंद्र बदल दिया। ग्रामीणों ने 18 किलोमीटर दूर रामगढ़ मतदान केंद्र पर वोटिंग की। इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ ने बताया कि लोगों की परेशानी को देखते हुए जानकारी मिलने पर यह फैसला लिया। मालूम हो कि ओड़गी विकासखंड के रामगढ़ ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम तेलईपाट में 70 से अधिक मतदाता है। पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए इन लोगों के लिए गांव से 25 किमी दूर दूसरी ग्राम पंचायत कछवारी में मतदान केंद्र बनाया गया था। यहां पहुंचने का रास्ता भी गुरु घासीदास नेशनल पार्क और पहाड़ी रास्ते से होकर गुजरता है। जबकि तेलईपाट से रामगढ़ की दूरी 18 किमी होने के बाद भी यहां मतदान केंद्र नहीं बनाया गया। वहीं विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान तेलईपाट के लोगों के लिए 5 किलोमीटर दूर लुल्ह गांव में मतदान केन्द्र बनाया गया था। इस संबंध में दैनिक भास्कर ने 2 फरवरी के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। खबर प्रकाशित होने की भनक लगते ही आनन-फानन में अधिकारियों ने रातों-रात मतदान केंद्र बदल दिया। इस संबंध में उच्च अधिकारियों ने गांव के सचिव को सूचना देकर रामगढ़ में वोटिंग करने की जानकारी देने के निर्देश दिए। सचिव ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी और रामगढ़ में बनाए गए मतदान केंद्र पर वोटिंग करने के लिए कहा। इस पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता जाहिर की है। सोमवार काे हुए अंतिम चरण के मतदान में यहां लगभग 70 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन ने कुछ भी जानकारी होने से इंकार कर दिया। वहीं जनपद पंचायत सीईओ ओड़गी एसके मरकाम ने बताया कि जैसे ही मुझे जानकारी मिली कि ग्रामीण 25 किमी दूर जाकर मतदान करेंगे। मतदाताओं की परेशानी को देखते हुए रामगढ़ में मतदान केंद्र बनाया गया।
3 जनवरी को दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर।
खबर का असर**
Source link