दतिया। मध्य प्रदेश के गृहमन्त्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) के जिले में दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया है। इसमें चार लोगों की गोलीबारी (Firing in Datia) में मौत हो गई। यह घटना दतिया जिले के ग्राम रेड़ा में हुई, जहां दो पक्षों में जमीन को लेकर हुआ विवाद में गोलियां चल गईं। चार व्यक्ति की गोली लगने के कारण मौके पर मौत हो गई है। विवाद का कारण मवेशी चराने की बात बताई जा रही है।
गृहमंत्री के जिलें में फायरिंग, 4 लोगों की मौत


