भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डॉग ट्रेनर ने एक कुत्ते को फांसी पर लटका (Dog killed by hanging) दिया। कुत्ता कालापीपल के शराब कारोबारी का था, उसने कुत्ते को ट्रेनिंग के लिए भेजा था। हत्या करते समय ट्रेनर के साथ एक महिला भी मौजूद थी। आपको बता दें कि क्रूरता की हद पार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। घटना का वीडियो भी इंटरनेट पर घूम रहा है। बताया जा रहा है कि भोपाल में कुत्तों को प्रशिक्षण देने वाले तीन लोगों ने एक विशेष नस्ल के कुत्ते की हत्या कर दी (Dog Killed Bhopal)। इसके लिए डॉग ट्रेनर ने कुत्ते को गेट पर लटकाया और वहीं फांसी दे दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भोपाल में इस तरह की क्रूरता का यह पहला मामला है। मिसरोद पुलिस के अनुसार, कालापीपल के शराब कारोबारी निखिल जायसवाल ने एक विदेशी नस्ल का कुत्ता खरीदा था और वह इसे ट्रेनिंग दिलवाना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने कुछ डॉग ट्रेनर के पास अपना कुत्ता भेज दिया। निखिल जायसवाल ने रवि कुशवाहा, नेहा तिवारी और तरुण दास के ट्रेनिंग सेंटर में कुत्ते को छोड़ा था। इन डॉग ट्रेनर में जिसमें एक महिला भी शामिल है, सभी ने कुत्ते को गेट में लटका कर फांसी पर चढ़ा दिया। कुत्ता तपड़ते रहा, लेकिन इन लोगों का दिल नहीं पसीजा। पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई थी। आरोपियों ने घटना के वीडियो डिलीट कर दिये। लेकिन साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने उसे डाटा को रिट्रीव कर लिया, जिसमें यह खौफनाक घटना कैद हुई थी। पहले तो आरोपियों ने कुत्ते की मौत का कारण कुछ और बताना चाहा, लेकिन कारोबारी की जिद के बाद जब सीसीटीवी फुटेज रिट्रीव की गई तो यह बर्बर फांसी देने की बात सामने आ गई।
Dog killed by hanging : भोपाल में कुत्ते को फांसी पर लटकाया, हत्या में महिला ट्रेनर भी शामिल
