शाजापुर के सुंदरसी थाना अंतर्गत नदी में एक भारतीय सेवा के सैनिक का शो मिला था जवान जसवंत सिंह पिता जगदीश राजा निवासी ग्राम समदु थाना रामगढ़ जिला सांबा जम्मू एंड कश्मीर रहने वाला था आपको बता दें कि जसवंत सिंह आर्टिलरी पुणे से राजोरिया जम्मू कश्मीर जाते समय भोपाल में ट्रेन छूट जाने के कारण भूलवश जबलपुर सोमनाथ वेरावल एक्सप्रेस मैं बैठ जाने व रास्ते में गलत ट्रेन में बैठ जाने की जानकारी मिलने पर अन्य ट्रेन के माध्यम से वापस भोपाल जाते हुए कई सीन स्टेशन पर उतर जाने के दौरान जवान को भारी व्यक्ति समझ कर लूट के इरादे से आरोपियों ने घटना को अंजाम दियावहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जवान की मौत के आरोपी सेमली गांव में है वहीं पुलिस के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी अनुभाग्य अधिकारी पुलिस बेरछा द्वारा तत्काल निर्णय लिया जाकर थाना सुंदरसी एवं बेरछा के पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताएं अनुसार दी गई वह आरोपियों को पकड़ा पुलिस के द्वारा भूरिया उर्फ श्याम सिंह पिता लाल सिंह सोलंकी एवं माखन पिता हिंदू सिंह सोलंकी को गिरफ्तार किया गया और इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि जवान की हत्या ग्राम सेमली के राहुल पिता पप्पू सिंह सोलंकी द्वारा लूट के इरादे से सैनिक जसवंत सिंह का गला घोटकर हत्या की गई है वह लाश को ठिकाने लगाने हेतु हम लोगों को बुलाया गयावहीं पुलिस ने सैनिक की हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने किया सेना के जवान के अंधे कत्ल का खुलासा 9 महीने पहले नदी में मिली थी जवान की लाश चार लोग गिरफ्तार।
