मड़ियादो थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकपुरा पुलिया के समीप हुआ हादसा,बाल बाल बचे बस यात्री….
जिले के मड़ियादो थाना इलाके में हटा से अमानगंज जा रही गर्ग ट्रेवल्स की बस कनकपुरा पुलिया के पास हादसे का शिकार हो गई…बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे जिनमें से 1 दर्जन यात्रियों कोमामूली चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए 108 की मदद से हटा अस्पताल भर्ती कराया गया है… जहां उनका इलाज जारी है…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस का टायर फट जाने की वजह से यह हादसा हुआ है…गरीमत रही इस हादसे में कोई हताहत की खबर निकल सामने नहीं आई…बाइट_ब्रजेश पांडे ,मड़ियादो थाना प्रभारी Note_IANS सोर्स