मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष ने X हैंडल पर लिखा कि ये विश्वविद्यालय है या कांग्रेस की आलोचना का अड्डा !!!#माखनलाल_चतुर्वेदी_पत्रकारिता_विश्वविद्यालय के स्टाफ ने क्या इसे #BJP का दफ्तर समझ लिया है !!!विश्वविद्यालय के #लोकपाल ओमप्रकाश सुनराया ने सोशल मीडिया पर @RahulGandhi जी एवं वरिष्ट कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अनर्गल बातें लिखी है!इस विश्वविद्यालय में पत्रकारिता की शिक्षा को मजाक बना दिया!पद भी उसे ही दिया जाता है, जो कांग्रेस के खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी करे!#NSUI ने उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करने की मांग की है!#Congress अपने वरिष्ठ नेताओं का ऐसा अपमान सहन नहीं करेगी!
नेता प्रतिपक्ष ने X हैंडल पर लिखा ये विश्वविद्यालय है या कांग्रेस की आलोचना का अड्डा !
