ग्वालियर। ,तहसीलदार के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज,तहसीलदार शत्रुघ्न चौहान के खिलाफ हुआ केस दर्ज,आरोपी तहसीलदार है ग्वालियर कलेक्ट्रेट में अटैच,महिला थाना पुलिस ने की कार्रवाई,34 वर्षीय महिला का आरोप-2006 में पति का देहांत हुआ 2008 में तहसीलदार शत्रुघ्न से हुई थी मुलाकात,2010 में तहसीलदार शत्रुघ्न ने मंदिर में शादी की,शादी का वादा कर 17 साल से कर रहा यौन शोषण,शत्रुघ्न चौहान से 12 साल का एक बेटा है महिला को,पोस्टिंग वाली जगह जगह तहसीलदार रख रहा था पीड़िता को,अपने दोस्त से भी महिला के साथ शारीरिक संबंध बनवाने का आरोप,पुलिस का कहना,शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ तहसीलदार पर यौन शोषण करने का आरोप,तहसीलदार से एक 12 साल का बेटा है पीड़िता को,खर्चा बंद करने पर महिला ने की शिकायत,बीएनएस की धारा 69, 115 व 74 के तहत की गई कार्रवाई।
ग्वालियर में आखिरकार महिला के साथ यौन शोषण किए जाने के आरोप में पुलिस ने एक तहसीलदार के विरुद्ध केस दर्ज किया है। आरोपी तहसीलदार का नाम शत्रुघ्न चौहान बताया गया है, जो वर्तमान में ग्वालियर कलेक्ट्रेट में अटैच है।दरअसल मूलतः भिंड निवासी और हाल निवास थाटीपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला पिछले दो तीन दिन से ग्वालियर में महिला थाने के चक्कर काट रही थी। महिला का आरोप है कि ग्वालियर कलेक्ट्रेट में अटैच तहसीलदार शत्रुघ्न चौहान शादी का झांसा देकर लंबे समय से उसका यौन शोषण कर रहे हैं। पति की मौत के बाद आरोपी तहसीलदार वर्ष 2008 में उसके संपर्क में आए थे। पीड़िता का दावा है कि आरोपी तहसीलदार से उसको 12 साल का एक बेटा भी है।
पीड़िता का आरोप है कि तहसीलदार ने उसे पोस्टिंग वाली कई जगह अपने साथ ही रखा। बाबजूद इसके अब शादी करने से इंकार कर रहा है। इतना ही नहीं पीड़िता ने तहसीलदार शत्रुघ्न चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने पीड़िता की मजबूरी का फायदा उठाया है और अपने दोस्त के साथ भी शारीरिक संबंध बनवाए हैं। सोमवार को पीड़िता एक बार फिर देर शाम ग्वालियर पड़ाव स्थित महिला थाने पहुंची, जहां ग्वालियर SSP धर्मवीर सिंह के हस्तक्षेप पर और पीड़िता के शिकायती आवेदन पर पुलिस ने आरोपी तहसीलदार चौहान के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी शत्रुघ्न चौहान के विरुद्ध यौन शोषण की धाराओं में केस दर्ज किया है और मामले की बारीकी से विवेचना शुरू कर दी है।
बाइट – दीप्ति तोमर थाना प्रभारी महिला थाना ग्वालियर