ग्वालियर। कांग्रेस विधायक और दलित नेता फूल सिंह बरेया का बड़ा बयान,कुंभ को लेकर दिए नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के बयान पर दी कांग्रेस विधायक बरैया ने प्रतिक्रिया,कहा – “दरअसल वह बयान गलत नहीं है,उसका बस इतना गलत है,कि ये जो कहें वो सत्य है और जिनको वो ऐसा मानते हैं कि नहीं भई हिन्दू धर्म सभी के लिए है,लेकिन ये लोग हैं भई,सिद्यूल कास्ट हो गए,ट्राइव हो गए,ओबीसी हो गए,ऐसे लोग हैं,ये नहीं बोले हमारे धर्म के बारे में,बस उन्हें बुरा लगता है,जबकि ये गाना,उनकी खुद फिल्म बनी थी,उसमें ये गाना है,राम तेरी गंगा मैली,कि पाप धोते धोते गंगा मैली हो गई,तो पाप धोते धोते ही तो गंगा मैली हुई है,तो पाप धोने के लिए ही तो गंगा में जाते हैं,और कुंभ भी गंगा में ही लगा है,तो जो लोग वास्तव में नहाने के लिए जा रहे हैं,वह इसी दृष्टिकोण से जाते हैं,कि हमारे ऊपर कोई पाप है भी,तो धुल जायेगा,या पाप नहीं है तो पुण्य मिल जायेगा,यही तो कंसेप्ट है,अगर यह कोई बात आप कह रहे हैं,तो वह सही है,और कोई और कह देता है तो वह गलत है,मेरे ख्याल से उस बयान में कहीं कोई गलत बात है नहीं,वह सत्य है,बस कहने का अर्थ है,और मोदी जी और अमित शाह ने देश का माहौल ऐसा बना दिया है,यहां तर्क और सत्य की जगह बची नहीं है,बस यह है उसका कारण।
बाइट – फूल सिंह बरेया, कांग्रेस विधायक और दलित नेता