Sunday, June 16, 2024
HomeBreaking Newsरेल पटरी पर प्रेमी युगल ने एक साथ ट्रेन के सामने आकर...

रेल पटरी पर प्रेमी युगल ने एक साथ ट्रेन के सामने आकर दी जान

आज सुबह बंटीनगर क्षेत्र में रेल पटरी पर एक प्रेमी युगल ने अज्ञात ट्रेन के सामने आकर मौत को गले लगा लिया…. दोनों के शव आसपास ही पड़े थे… युवक का एक हाथ और गर्दन कट कर अलग हो गए.. जबकि युवती का सर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया…. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई… घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है… सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर आई… दोनों के शव जप्त कर जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया है…. वही जानकारी आने के बाद प्रेमी युगल के साथ काम करने वाले कर्मचारी भी मौके पर पहुचे कर्मचारियों से हुई बातचीत में मृतक का नाम निवाड़ी निवासी 23 वर्षीय भुजबल और युवती का नाम टीकमगढ़ निवासी 20 से 22 वर्षीय विनीत केवट के रूप में पहचान की गई…. कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के मामले में टीआई मनोज दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या प्रतीत होती है…. उन्होंने बताया कि दोनो विदिशा के बंटीनगर स्थित एक निजी कपडे की कंपनी मे काम करते थे…. मामले की पड़ताल की जा रही है… वहीं परिजनों को इस संबंध में सूचना दी गई ।

Byte : मनोज दुबे, टीआई कोतवाली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS