Sunday, June 16, 2024
HomeBreaking Newsग्वालियर के जंगलों में कूनों नेशनल पार्क से भागी मादा चीता वीरा...

ग्वालियर के जंगलों में कूनों नेशनल पार्क से भागी मादा चीता वीरा की देखी गई लोकेशन

ग्वालियर वन रेंज में मादा चीता का लगातार मूवमेंट देखने मिल रहा है। मादा चीता वीरा ने एक बार फिर शिकार किया है। वीरा ने रेहट के वन क्षेत्र में बकरी का शिकार किया है। कूनो नेशनल पार्क से निकली मादा वीरा लगातार अपनी लोकेशन बदल रही है। ग्वालियर जिले में पहली बार भंवरपुरा में वीरा दिखाई दी थी। इसके बाद भँवरपुरा, डबका और अब रेहट में दिखाई दी है। वीरा पर नजर रखने कूनो नेशनल पार्क की टीम ग्वालियर में डेरा जमाये हुए है। साथ ही भीषण गर्मी के मद्देनजर भी मादा चीता वीरा के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।गौरतलब है कि हाल ही में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के जंगल से भागी मादा चीता वीरा लगातार अपनी टेरिटरी बदल रही है। उसे मैदानी इलाकों का घास से भरा जंगल बहुत रास आ रहा है। यही वजह है कि मादा चीता वीरा ग्वालियर के मोहना फॉरेस्ट रेंज के आसपास लगातार अपना मूवमेंट बनाए हुए हैं। इससे पहले उसे घाटीगांव के जंगलों में देखा गया था। मादा चीता वीरा अपने शिकार की तलाश में लगातार भटक रही है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वीरा अब तक 3 बकरियों का शिकार कर चुकी है और उसे यहां आसानी से अपना शिकार मिल रहा है। इसलिए वह कूनो अभ्यारण की तरफ वापस नहीं लौट रही है। ऐसे में उसकी सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग का अमला लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। जिन ग्रामीणों की बकरियों का शिकार वीरा ने किया है, उन किसानों को तत्काल मुआवजा भी दिया गया है। जिन क्षेत्रों में मादा चीता वीरा का मूवमेंट ज्यादा दिखाई दे रहा है। वहां ग्रामीणों को आगाह किया गया है।फिलहाल वीरा की लोकेशन मोहना के नजदीक रेंहट के पास देखी गई है। उसके पल पल के मूवमेंट पर वन विभाग की टीम निगरानी बनाए हुए हैं। यह पहली बार है। जब कूनो अभ्यारण से निकलकर कोई चीता ग्वालियर के जंगलों में ठिकाना बनाए हुए है। ग्वालियर का फॉरेस्ट अमला अलर्ट मोड पर है। 24 घंटे वन विभाग की टीम चीता की निगरानी में जुटी हुई है। चीता वीरा को वापस कूनो अभ्यारण में भेजने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि अब तक असफल रहे हैं। लेकिन वन विभाग के आला अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्दी ही वीरा की कूनों में वापसी सुनिश्चित करा दी जाएगी।

बाइट – टी एस सुलिया, CCF, ग्वालियर वन वृत्त रेंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS