भारत के प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की नरेंद्र मोदी ने शपथ ली है उनके साथ कुल 72 मंत्रियों के द्वारा शपथ ली गई है आपको बता दे की NDA सरकार में मोदी समेत 72 मंत्री बनाए गए है जिनमे 30 कैबिनेट मंत्री व 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री एवं 36 राज्य मंत्री है जिन्होंने शपथ ग्रहण समारोह शपथ ली है।भारत के राष्ट्रपति भवन में 7 देशों के लीडर्स के अलावा देश के फिल्म स्टार भी इस समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। जिनमे अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेसी और राजकुमार हिरानी शामिल हैं। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी मौजूद हैं।
https://www.youtube.com/live/Uz4rSjiXUI0?si=EUDaCTAj4NlxnQON