*भोपाल शिवराज बने ससुर… साधना सिंह बनी सास पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के यहाँ जल्द गूंजेगी शहनाई शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल की हुई सगाईभोपाल के इंद्र मल जैन की पोती से हुआ संबंधएक साल पहले शुरू हुई थी कुणाल की लव स्टोरी ‘मामा का घर’ में शिफ्ट होने के बाद बढ़ी थी नजदीकियांशिवराज सिंह चौहान चाहते थे पहले कार्तिके की हो शादीकार्तिके के दबाव बनाने पर शिवराज हुए शादी के लिए तैयारराजनीति से दूर कुणाल चलाते हैं अपना डेयरी का बिज़नेस