कटनी जिले लगातार हो रही चाकूबाजी व मारपीट की घटनाओं की रोकथाम के लिए अब शहरी क्षेत्र के 5 थानों की पुलिस संयुक्त रूप से गश्त कर रही है और जिन जगहों पर शराब की दुकानें है उन जगहों के पीछे के मैदानों में जाकर दबिश दे रही है वही दुकानों के आसपास शराब का सेवन करने वालो पर कड़ाई बरते हुए उन्हें वहा से खदड़ने की कार्यवाही की।
कटनी जिले के एडिशनल एसपी डॉ संतोष डेहरिया ने बताया की कटनी जिले में लगातार शराब के नशे में घटित हो रही चाकूबाजी मारपीट की घटाओ की रोकथाम के लिए कटनी एसपी अभिजीत रंजन के आदेशों पर जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ जहा जहा रात का अधेले में बैठ शराब का सेवन करने वालो पर कड़ाई से कार्यवाही की गई और उन्हें वहा से खदेड़ा गया, वही शराब के दुकानों से लगी स्नैक्स की दुकानों के आसपास बैठ शराब का सेवन करने वालो को भी वहा से खदेड़ने की कार्यवाही करते हुए, स्नैक्स की दुकान संचालित करने वाले दुकानदारो को भी समझाया गया की वे लोग अपने दुकानों के आसपास किसी को भी शराब का सेवन न करने दे, नही तो उन पर भी कड़ाई से कार्यवाही की जायेगी।अक्सर देखा गया है जब अपराध की घटनाएं बढ़ जाती है तो पुलिस मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने निकल कर गुंडों बदमाशो को चेतावनी देने का कार्य करती है।
Visual- पुलिस की देर रात गस्त और छापेमारी के वीडियो।
बाईट – डॉ संतोष डेहरिया – एडिशनल एसपी