शाजापुर के आगरा मुंबई नेशनल हाईवे नंबर 52 पर आज सुबह एक तेज रफ्तार तूफान जीप अनियंत्रित होकर तेजी से पलट गई, इस हादसे में जीप में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए, घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया है, जानकारी के मुताबिक जीप में सवार खरगोन जिले के रहने वाले है और बद्रीनाथ धाम की यात्रा कर वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान शाजापुर के पनवाड़ी के पास सड़क पर आ रहे एक मवेशी को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने जीप से अपना नियंत्रण खो दिया और इनकी जीप तेजी से पलट गई, हादसे की जानकारी मिलती है मौके पर पहुंची सुनेरा पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया !