कटनी जिले के विजयराघवगढ़ वन परिक्षेत्र कांटी पुरैनी जंगल में अचानक एक तेंदुआ दिखाई देने से इलाके में सनसनी फैल गई ग्रामीणों ने तुरंत की इसकी सूचना वन विभाग को दी सूचना मिलते ही मौके पर वन अमला पहुंच गया और तेंदुए के रेस्क्यू के लिए बांधवगढ़ ओर जबलपुर के वन विभाग को सूचना दी। मौके पर बांधवगढ़ की रेस्क्यू ओर जबलपुर वेटनरी कॉलेज डॉक्टर की टीम भी पहुंच गई ..और कड़ी मस्कत के बाद तेंदुआ का रेस्क्यू कर पकड़ा गया तेंदुए के आंख के चोट के निशान है वह कमजोर स्थिति में है जिसका मौके पर ही इलाज किया जा रहा है।
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के डॉक्टर राजेश तोमर ने बताया कि तेंदुए की उम्र 7 से 8 माह के बीच की है तब तेंदुए का रेस्क्यू किया गया उसकी हालत नाजुक है जिसे साधारण जाल से पकड़ कर पिंजरे में रखा गया है और इस तेंदुए का मौके पर ही इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर ने यह भी बताया कि रेस्क्यू किए गए तेंदुए को मुकुंदपुर ले जाया जाएगा जहां इस तेंदुए का सही तरह से इलाज किया जाएगा।
बाइट – राजेश तोमर – डॉक्टर बांधवगढ़
वही वन विभाग के रेंजर विवेक जैन ने बताया कि कल शाम को उन्हें सूचना मिली थी कि रहवासी इलाके में इस तेंदुए के मूमेंट है जिस सूचना पर वह कल रात से ही तेंदुए पर नज़र बनाए हुए थे और दोपहर को बांधवगढ़ नेशनल पार्क की टीम मौके पर पहुंच तेंदुए का रेस्क्यू किया।
बाइट – विवेक जैन – विजयराघवगढ़ वन रेंजर